TIO, मुंबई
प्रोड्यूसर रजनिका गांगुली की फिल्म में जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा आएंगे नजर
पिछले दिनों हिंदी फिल्म चट्टान का ट्रेलर लॉन्च मुंबई अंधेरी स्थित इमपा क्रिसेंट टॉवर में हुआ जहां फिल्म के निर्देशक, निर्मात्री और सभी कलाकार मौजूद थे। इस फिल्म की निर्मात्री रजनिका गांगुली, डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी और प्रमुख कलाकार जीत उपेन्द्र, रजनिका, तेज सप्रू, बृज गोपाल और शिवा हैं।
20 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर बेहद दमदार है जिसमें कुछ यादगार डायलॉग हैं। जैसे एक सीन में फिल्म की नायिका कहती है “नारी अबला नहीं होती सहनशीला होती है लेकिन हथियार उठा ले तो मां दुर्गा और काली का रूप ले लेती है।”

वहीं फिल्म के नायक जीत उपेन्द्र एक सीन में बहुत प्रभावी संवाद अदा करते हुए नजर आते हैं “कानून से कभी मत खेलना..माइंड इट..”.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर यहां इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया की भारी संख्या मौजूद थी। देखा जाए तो बड़े भव्य पैमाने पर हुआ फिल्म चट्टान का ट्रेलर लॉन्च।
इस फिल्म के गाने भी बेहद अच्छे हैं जिसके गीतकार और संगीतकार सुदीप डी. मुखर्जी हैं। कुमार शानू जैसे सिंगर्स ने इसमें गाने गाए हैं। फिल्म में कुल 5 गीत हैं, एक टाइटल गीत कुछ रोमांटिक गीत और आइटम नंबर भी है।

फिल्म के लेखक, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर सुदीप डी. मुखर्जी ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि फिल्म की कहानी 90 के दशक की है, इसलिए इसमें उसी दौर के लुक को दर्शाया गया है।
एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की इस स्टोरी में एक्शन के साथ इमोशन भी है। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म दो पार्ट्स में बनाई गई है चट्टान पहला पार्ट है जो इस वर्ष रिलीज़ की जाएगी जबकि इसका सेकंड पार्ट चट्टान 2 अगले साल प्रदर्शित किया जाएगा।