TIO
हेमा मालिनी लम्बे समय बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। हेमा, राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म शिमला मिर्ची का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में वे रकुल की मां के रोल में हैं, जिसे गलतफहमी के चलते बेटी के बॉयफ्रेंड अवि यानी राजकुमार से प्यार हो जाता है। फिल्म 3 जनवरी को रिलीज हो रही है।
शिमला मिर्ची की कहानी ऐसे लड़के की कहानी है जो एक लड़की से प्यार करता है लेकिन उसे बता नहीं पाता। इसलिए वह चिट्ठी लिखकर उसे अपने दिल की बात बताना चाहता है। लेकिन वह चिट्ठी धोखे से नैना की मां यानी हेमा के हाथ लग जाती है। यहीं से सारी गलतफहमी शुरू होती है। शिमला मिर्ची का डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया है।
हेमा को इससे पहले 2017 में आई हिन्दी फिल्म एक थी रानी ऐसी भी में देखा गया था। मृदुला सिन्हा की बायोग्राफी राजपथ से लोकपथ पर’ बनी इस फिल्म में हेमा ने विजया राजे सिंधिया का रोल निभाया था। इसके अलावा वे 2020 में रिलीज होने वाली तमिल फिल्म वलिमाई में अजीत कुमार की मां के रोल में नजर आएंगी।