रायबरेली में ट्रेन हादसा: न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां हुर्इं बेपटरी, 7 की मौत

0
387

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार तड़के न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस रेल हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 यात्री जख्मी हैं। इनमें 9 घायल यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास हुआ है। मृतकों में एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल स्थानीय लोग और पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। बताया गया है कि ATS टीम मौके पर पहुंच गई है।
Train accident in Rae Bareli: 6 bogies of New Farakka Express killed, 7 killed
मालदा से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के यहां हरचंदपुर से 50 मीटर की दूरी पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग चिल्लाते हुए जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोग फौरन मदद को दौड़ पड़े। हादसे की कुछ तस्वीरें भी आ रही हैं। आपको बता दें कि यह ट्रेन मालदा से रायबरेली होते हुए दिल्ली जा रही थी।

उट योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी, रढ, स्वास्थ्य अधिकारियों और एनडीआरएफ को हरसभंव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। साथ ही सीएम योगी ने डीडीपी ओपी सिंह से बात कर हर जरूरी कदम उठाने को कहा है।

‘मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये’
इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘रायबरेली में हुई रेल दुर्घटना में हताहत और घायलों के परिजनो के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं राहत कार्य के लिए रेलवे अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख, घायलों को 1 लाख और मामूली रूप से चोटिल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।’

इस हादसे पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा है, ‘न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की वजह से जो हादसा हुआ है, उससे मैं काफी चिंतित और दुखी हूें जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मेरी शोक, संवेदना और प्रार्थना उनके साथ है। आशा है सरकार राहत और बचाव कार्य में अपनी सारी ताकत झोंक देगी और लोगों को स्वास्थ्य की सभी सुविधा उनके बिना किसी परेशानी मुहैया कराएगी।’

सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
रायबरेली में हुए रेल हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए यूपी सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को 2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।