मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, टीकमगढ़ के 3 पुलिसकर्मियों समेत 5 की मौत, 4 घायल

0
463

TIO BHOPAL

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के भूडेरा थाने के 3 पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत हो गई है। वहीं, बुलेरो में सवार 4 अन्य की हालत गंभीर है। हादसा सुबह 5 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी बुलेरो से आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और दो टुकड़ों में बंट गई। हादसे के बाद एक लेन में काफी दूर तक गाड़ी के टुकड़े बिखर गए।

हादसे में इसमें मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल कमलेंद्र यादव, कांस्टेबल रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। घायलों ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के थाना भूडेरा से पुलिस की यह टीम एक अपहृत युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश देने जा रही थी।