पुलवामा शहीदों को चैन्नई से बुलाये 40 डेट पाम ट्री के जरिये सीआरपीएफ स्थापना दिवस पर दी गई अनूठी श्रृद्धांजली

0
649

TIO, भोपाल

होशंगाबाद रोड स्थित शालीमार फोर्टलिजा परिसर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस (27 जुलाई) के अवसर पर पुलवामा शहीदों को अनूठे अंदाज में श्रृद्धांजली दी गई। यह श्रृद्धांजली सुबह 11.30 बजे शहीदों के नाम 40 पेड़ लगाकर दी गई। इस मौके पर सीआरपीएफ के आईजीपी, मध्यप्रदेश पी.के. पांडे व सीआरपीएफ के जवानों ने लगाये गए सभी 40 डेट पाम ट्री पर पुष्प रख शहीदों को सम्मान दिया। शहीदों की स्मृति आजीवन बनी रहे इसलिए प्रत्येक पेड़ पर शहीद जवान के नाम की पट्टिका लगाई गई। राष्ट्रगान व देशभक्ति गीतों के बीच आयोजित इस भावभीन स्मृति समारोह में शहर के विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

श्री पी.के. पांडे ने इस अवसर पर कहा कि हम पुलवामा हमले को न तो भूलेंगे और न इसके हमलावरों को माफ करेंगे। शहीद जवानों की स्मृति में किया जा रहा वृक्षारोपण स्वागतयोग्य कदम है। यहां के रहवासियों की अब यह जिम्मेदारी बनती है कि वे इन पेड़ों की आजीवन देखभाल करें।

स्मृति समारोह में मौजूद क्रेडाई मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री विजय मीरचंदानी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा भी देश की सरहदों की रक्षा की तरह ही एक महत्वपूर्ण व पुनीत कार्य है। यदि हम देशभक्ति के जुनून से इसे जोड़ दें तो निश्चित ही लोगों का नजरिया ही बदल जाएगा। जब-जब कोई भी व्यक्ति अमर जवानों के लिए लगाये गए पेड़ों के सामने खड़ा होगा तब-तब उसका दिल देश के प्रति सम्मान से भर जाएगा। यही नहीं वह अपने प्राणप्रण से उस पेड़ की रक्षा व देखभाल भी करेगा।

कार्यक्रम के आयोजक व मीरचंदानी समूह के अध्यक्ष श्री किशोर मीरचंदानी ने बताया कि उन्होंने खास वजह से डेट पाम ट्री का चयन किया। ये पेड़ हमारे जवानों की तरह ही खराब से खराब मौसम और विषम परिस्थितियों में भी डटे रहते हैं। रेतीले तूफान से लेकर समुद्री हवाओं तक का सामना ये डटकर करते हैं।

श्री मीरचंदानी ने बताया कि उन्होंने इस हेतु खासतौर पर चैन्नई से डेट पाम ट्री बुलवाये हैं जोकि ट्रक में लगभग तीन दिनों का सफर कर यहां पहुंचे। विशेषज्ञों की देखभाल में इन पेड़ों को यहां के मौसम के अनुकूल बनाने की प्रक्रिया विगत कुछ दिनों से जारी थी। आज सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर इन्हें रोपा गया। इन पेड़ों की आजीवन देखभाल उनके समूह द्वारा की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके समूह द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जवान अश्विनी कुमार के परिजनों को विगत माह इन्दौर शहर में उनके प्रोजेक्ट शालीमार स्वयं में एक 2 बेडरूम सेट का फ्लेट निशुल्क प्रदान किया गया था।