अर्जुन सिंह जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम चुरहट में होगा, प्रसिद्ध कबीर गायक पद्मश्री प्रह्लाद टिपाणिया प्रस्तुति देंगे

0
932

TIO भोपाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के प्रशासन पर अपनी पकड़ रखने वाले जिन्होंने प्रदेश को ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले कुंवर अर्जुन सिंह जी “दाऊ साहब” की पुण्यतिथि पर छ: मार्च को सुबह नौ बजे चुरहट के राव सागर तालाब स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। यहाँ उनके चाहने वाले अनुयाई, वरिष्ठ नेतागण और स्थानीय जनता अपने दाऊ साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री प्रह्लाद टिपाणिया कबीर भजन प्रस्तुत करेंगे

राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कुंवर अर्जुन सिंह जी के द्वारा गरीबों एवं सर्वहारा वर्ग के लिए किए कार्यों को आज भी याद किया जाता हैे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुये उन्होंने प्रदेश के गरीबों और आदिवासियों के हित में कई उल्लेखनीय कार्य किऐ इनमें एक बत्ती कनेक्शन, आदिवासियों के हित में तेंदूपत्ता नीति, झुग्गी झोपड़ी वासियों को मालिकाना हक अनेक जैसे क्रांतिकारी कदम शामिल हैें पंजाब के राज्यपाल रहते हुये उन्होंने अशांत पंजाब में राजीव लोंगोवाल समझौता कराकर देश में अमन और शांति का संदेश दियो केन्द्रीय मंत्री रहते हुये श्री अर्जुनसिंह जी ने शिक्षा के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय, जबलपुर में ट्रिपलआईटी, इंदौर में आईआईटी जैसे शिक्षा के केंद्रीय संस्थान दिये वहीं राजधानी भोपाल में भी फैशन डिजाइनिंग, साइंस इंस्टीट्यूट सहित अनेक शिक्षण संस्थान दिये इसके अलावा प्रदेश भर में जगह जगह खुले नवोदय विद्यालय अर्जुनसिंह जी की ही देन हैें उन्होंने प्रदेश में कई नये केंद्रीय विद्यालय भी खोले भोपाल में ज्यूडिशियल अकादमी खुलवाने के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकतो भारत भवन और नया विधानसभा भवन भी उन्ही की देन हैे इसके अलावा उन्होंने अपने पास आने वाले कई जरूरतमंद आगंतुकों के व्यक्तिगत काम भी किऐ इनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगो

कुंवर अर्जुन सिंह ने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में हमेशा सांप्रदायिक ताकतों का विरोध करते हुए सहिष्णु भारत के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दियो वे सदैव राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी विद्वेष और भेदभाव के उनके पास पहुंचने वाले हर व्यक्ति की सहायता प्राथमिकता से करते थे समसामयिक राजनीति में कुंवर अर्जुन सिंह के जीवन से बहुत सारी चीजें सीखने को मिलती हैें उनका पूरा जीवन राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों के लिए प्रेरणादायी हैे