देश-विदेश में कुछ इस तरह दी दादा को श्रद्धांजलि

0
632

TIO, BHOPAL
नरेश मेवाड़ा, प्रवेश जैन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा लक्ष्मणदास केसवानी के उठावने के अवसर पर देशभर में 22 मई को शाम 5 बजे श्रद्धांजलि लोगों ने अपने घर पर रहकर ही दी (सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से)। दादा का देश-विदेश में बहुत बड़ा संपर्क था। जिसके चलते कई देशों से फोटो और वीडियो आए हैं । हमारे लिए संभव नहीं है कि वे सारे फोटो और वीडियो आपसे शेयर कर पाएं। धीरे-धीरे हम उनका उपयोग जरूर करते रहेंगे। जिस तरह से सिंधी कम्युनिटी हाल में शोक सभा की गई थी। उसी तरह से मुंबई, जबलपुर, रायपुर, सतना, लॉस एंजिल्स यूएसए व अनेको शहर में इस तरह की शोक सभाएं होती रहीं। न केवल सिंधी समाज बल्कि सभी समाजों ने दादा को श्रद्धांजलि दी। जिसमें प्रमुख रूप से पंजाबी समाज, अग्रवाल समाज, ब्राह्मण महासभा, ईसाई समुदाय, मुसलिम समाज और कई समाजों ने अपने-अपने ढंग से श्रद्धांजलि देकर दादा द्वारा किए गए कार्यो को उल्लेख भी किया है। कई सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यवसायी संगठनों ने भी श्रद्धांजलि के वीडियो शेयर किए हैं। देश के कई नेताओं ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है। सच में यह दादा के द्वारा किए हुए देश हित और समाज हित में कार्यो की वजह से लोग इतना याद कर रहे हैं।

हमारा भी नमन