ट्रंप प्रशासन ने चीन के 1300 उत्पादों पर की टैरिफ की घोषणा

0
209

नई दिल्ली। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को चीन के साथ जारी ट्रेड वार के बीच एक और बड़ी घोषणा कर दी है। इस घोषणा के मुताबिक अब अमेरिका ने इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और ट्रांसपोर्ट एवं मेडिकल क्षेत्र से जुड़े 1300 प्रोडक्ट्स पर 25 फीसद के टैरिफ की घोषणा की है। अमेरिका ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वो बीजिंग को उसके बौद्धिक संपद्दा से जुड़े नियमों में बदलाव को मजबूर कर सके।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने मुख्य रूप से गैर-उपभोक्ता उत्पादों की एक सूची जारी की है जो कि साल 2018 के आयात (अमेरिकी आयात) में अनुमानित रुप से 50 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी रखते हैं और ये अमेरिका के काफी सारे विनिमार्ताओं की आपूर्ति श्रृंखला को प्रभावित करेगा। इस्ट में लिस्ट में केमिकल्स से लेकर टीवी सेट्स, मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट्स शामिल हैं। अमेरिकी प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले को चीन के हालिया फैसले के जवाब के रुप में देखा जा रहा है।

चीन ने सोमवार को अमेरिका से आयातित करीब तीन अरब डॉलर मूल्य के 128 उत्पादों पर नया शुल्क लगाया है। इन उत्पादों में पोर्क और फल भी शामिल हैं। अमेरिका ने चीन के इस फैसले की आलोचना की है। कस्टम्स टैरिफ कमीशन आॅफ द स्टेट काउंसिल ने फलों और अन्य संबंधित 120 उत्पादों पर 15 प्रतिशत और पोर्क और इससे संबंधित अन्य आठ वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है।

इससे पहले बीते महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार अमेरिका में स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमिनियम पर 10 फीसद आयात शुल्क लगाने वाले कानून पर हस्ताक्षर कर ग्लोबल ट्रेड वार की औपचारिक शुरूआत कर दी थी। हालांकि इसमें कनाडा और मैक्सिको को नए कानून के दायरे से बाहर रखा गया था।