ट्रंप ने फिर अलापा कश्मीर पर मध्यस्थता का राग, भारत ने कहा- यह द्विपक्षीय मामला

0
647

वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार कश्मीर मामले में भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश की है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाक के नेताओं के साथ कश्मीर मामले पर बातचीत की है और कहा है कि इस मुद्दे को सुलझा लें और इसे खत्म करें।

संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मजबूत संबंध बनाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापार पर पाकिस्तान और भारत के नेताओं के साथ उनकी बहुत फलदायी बातचीत हुई है।
ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के संबंध में हमने कश्मीर के बारे में बात की और मैं जो भी मदद कर सकता हूं, उसकी मैंने पेशकश की और वह मदद मध्यस्थता है। मैं जो कर सकता हूं वह करूंगा, क्योंकि वे बहुत गंभीर परिस्थिति में हैं और आशा है वे बेहतर स्थिति में हो जाएंगे।
कश्मीर पर मध्यस्थता वाले ट्वीट को डिलीट कर चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने कुछ दिनों पहले अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया था जिसमें उन्होंने कश्मीर मध्यस्थता का जिक्र किया था। भारत शुरू से कहता रहा है कि कश्मीर उसका और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है। जिसमें वह किसी भी देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता है। वहीं पिछले कुछ समय से ट्रंप लगातार कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों को मध्यस्थता का प्रस्ताव दे रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा- पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी को प्रोत्साहित किया
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने और कश्मीर के लोगों को बेहतर जीवन देने के उनके वादे को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के मौके पर मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की भेंट हुई। इस साल मोदी के दोबारा सत्ता में आने के बाद ये उनकी चौथी मुलाकात थी।

करीब 40 मिनट तक चली इस भेंट में मुख्य रूप से द्विपक्षीय व्यापार और पाक प्रायोजित आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। बयान के मुताबिक राष्ट्रपति ने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर अच्छी प्रगति की बात कही।