न्यूयॉर्क
दोनों वैश्विक नेता इससे पहले रविवार को मंच साझा कर चुके हैं। दोनों ने 50 हजार भारतीय अमेरिकियों को ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया था। जहां दोनों नेताओं के बीच गजब की केमिस्ट्री दिखाई दी थी। दोनों ने इस मंच से इस्लामिक आंतकवाद पर कड़ा प्रहार किया था। इसके अलावा मोदी-ट्रंप ने व्यापार, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा के क्षेत्र पर जोर दिया था। ह्यूस्टन में हाउडी मोदी इवेंट के दौरान मुलाकात के 36 घंटे बाद दूसरी बार मोदी और ट्रंप मिलेंगे।
सोमवार को प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन अधिवेशन में हिस्सा लिया। आज प्रधानमंत्री ट्रंप के बाद भारत-प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं संग बैठक करेंगे। इसके अलावा उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मानित किया जाएगा। जानें उनके पूरे दिन का कार्यक्रम भारतीय समयानुसार:
12:15 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे।
13:15 बजे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव द्वारा सभी देशों के राष्ट्राध्यकों के लिए आयोजित लंच में हिस्सा लेंगे।
15:30 बजे भारत-प्रशांत द्वीप समूह के नेताओं संग बैठक करेंगे।
18:30 बजे- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
20:10 बजे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
मोदी ने न्यूयॉर्क में कई विश्व नेताओं के साथ की द्विपक्षीय बैठकें
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। मोदी ने यहां मर्केल, कोंते, बिन हमद, कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक्यू मार्क्वेज, नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मदू इसूफू, नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से विशेषकर व्यापार एवं निवेश क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर चर्चा की और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर भी बात की।