ट्रंप की ईरान को चेतावनी: आइंदा नहीं देना चेतावनी, नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

0
205

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी को चेतावनी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- आइंदा अमेरिका को धमकी मत देना, नहीं तो ऐसे गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे जिसके उदाहरण इतिहास में मुश्किल से ही मिलते हैं। उन्होंने अपनी बात पर जोर देने के लिए पूरा संदेश कैपिटल लेटर में लिखा। इससे पहले रुहानी ने ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा था कि वे सोते शेर को न छेड़ें।
Trump warns Iran: warning not to give the warning, otherwise the consequences will be severe
रुहानी ने कहा था- हमसे टकराए तो सबसे बड़ी जंग होगी : रूहानी ने रविवार को ईरानी राजनयिकों के एक समारोह में कहा था, “ईरान के दुश्मनों अच्छे से समझ लो- ईरान के साथ शांति, सभी शांतियों से बड़ी होगी। हमारे साथ जंग भी सभी जंगों से बड़ी होगी।” ईरानी राष्ट्रपति कार्यालय की वेबसाइट के मुताबिक, रुहानी ने ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा, “शेर की पूंछ से मत खेलिए, आपको पछताना पड़ेगा।”

अमेरिका ने ईरान पर नए सिरे से लगाए प्रतिबंध :अमेरिका ने मई में ईरान से ऐतिहासिक परमाणु करार खत्म कर दिया था। साथ ही उस पर नए सिरे से प्रतिबंध लगाए थे, जो अगस्त से प्रभावी हो रहे हैं। अमेरिका के इस कदम के बाद से ही दोनों देशों के बीच टकराव और बढ़ गया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रम्प ने इस संधि को अमेरिका के लिए नुकसानदायक बताया था। उन्होंने कहा थी कि वे सत्ता में आने के बाद इसे खत्म कर देंगे।