अशोका गार्डन इलाके में ATM लूट की कोशिश नाकाम, कैशबॉक्स नहीं खुला तो भागे बदमाश

0
427

TIO भोपाल

भोपाल में देर रात अशोका गार्डन इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश नाकाम हो गई। दरअसल देर रात कुछ बदमाश सुभाष क़ॉलोनी इलाके में एटीएम लूटने की कोशिश कर रहे थे। काफी देर मशक्कत करने के बाद जब कैशबॉक्स नहीं खोल पाए तो बदमाश उसी हाल में उसे छोड़कर भाग गए। जहां एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है। वहां से अशोका गार्डन थाना महज आधा किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद पुलिस को इसकी खबर नहीं मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।

कुछ दिन पहले भी भोपाल के परवलिया इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश उड़ाने की कोशिश की थी। जिस वक्त बदमाश एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे। तभी पुलिस का गश्ती दल वहां से गुजरा और एटीएम का शटर बंद था। उन्हें कुछ शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने अंदर जाकर जांचने की कोशिश की तो अंधेरे में छुपकर बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। एटीएम में उस वक्त 13 लाख रुपए नकद रखे थे, जो सुरक्षित मिल गए हैं।