मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और एक्टिविस्ट्स की गिरफ्तारी के विरोध में ट्विंकल खन्ना

0
410

मुंबई। भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की कथित साजिश की जांच के सिलसिले में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और ऐक्टिविस्ट्स को मंगलवार को देशभर में छापे मारकर गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी और अब ऐसा लगता है कि इस लिस्ट में ट्विंकल खन्ना का भी नाम जुड़ गया है।
Twinkle Khanna against the arrest of human rights activists and activists
दरअसल ट्विंकल ने बुधवार को अपने आॅफिशल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिससे लगता है कि वह इन गिरफ्तारियों के विरोध में हैं। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आजादी एक बार में खत्म नहीं होती। यह कई बार में खत्म होती है। एक बार में एक, एक ऐक्टिविस्ट, एक वकील, एक लेखक और अंत में हम सब में एक…’

माना जा रहा है कि यह ट्वीट इन गिरफ्तारियों के विरोध में ही किया गया है। बता दें कि ट्विंकल पहले भी सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अपने विचार जाहिर करती रही हैं। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में जानीमानी वकील सुधा भारद्वाज, पत्रकार गौतम नवलखा, तेलुगु कवि वरवरा राव, लेक्चरर वेरनॉन गोंजाल्विस और वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता अरुण फरेरा को मंगलवार को अरेस्ट किया था।

बाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस को झटका देते हुए निर्देश दिया था कि कस्टडी में लिए गए लोग नजरबंद रखे जाएंगे। कोर्ट ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से ‘असहमति’ जताने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, जबकि ‘असहमति तो लोकतंत्र के लिए सेफ्टी वॉल्व है।’