नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने बैरकपुर 15 लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले कंछरापारा उद्बोधोनी माध्यमिक विद्यालय के पोलिंग बूथ नंबर 116 और आरामबाग लोकसभा सीट के अंतर्गत लस्कारपुर नेताजी प्राथमिक विद्यालय के पलिंग बूथ नंबर 110 में हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया है। आयोग ने आदेश दिया है कि इन दोनों बूथों पर 12 मई को दोबारा मतदान होंगे।