बल्लवभगढ़
आदर्श नगर थाने में पूछताछ के दौरान महिला को बेल्ट से पीटने के मामले में दो हवलदार सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट और महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। सरकार ने पिटाई के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। सोमवार को मामला संज्ञान में आने पर सरकार ने डीजीपी मनोज यादव को तुरंत सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि आदर्श नगर थाने के तत्कालीन मुंशी हवलदार रोहित और बलदेव के अलावा एसपीओ कृष्णपाल, दिनेश और हरपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस आयुक्त ने दोनों हवलदार को निलंबित कर दिया जबकि तीनों एसपीओ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
देर शाम एसपीओ हरपाल और दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिसकर्मियों के मुताबिक यह घटना अक्तूबर 2018 की है। एक साल के अनुबंध पर तैनात तीन स्पेशल पुलिस कर्मियों (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया है। पुलिस अब पीड़ित महिला को तलाश कर रही है।