आगरा
आगरा-ग्वालियर मार्ग पर शुक्रवार रात दो ट्रकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रकों में आग लग गई। आगरा की तरफ से जा रहे ट्रक में दो लोग जिंदा जल गए, जबकि दूसरे ट्रक में सवार लोग जान बचाकर भाग गए।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रकों को हटवाया। मृतक ट्रक के चालक और परिचालक बताए जा रहे हैं।
हादसा रात तकरीबन 12:30 बजे हुआ। थाना सदर क्षेत्र की ओर से एक ट्रक (आरजे 11 जीए 2408) टायर लेकर ग्वालियर की ओर जा रहा था, जबकि ग्वालियर से एक ट्रक (एमपी नंबर) गेहूं से भरा आ रहा था। सेवला में डिवाइडर नहीं है। यहां दोनों ट्रक आपस में टकरा गए।