अपने ही बयान से घिरे केन्द्रीय मंत्री आठवले, फिर मांगी माफी

0
531

मुंबई। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपने उस बयान पर माफी मांग ली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से उन्हें कोई परेशानी नहीं हैं क्योंकि वह एक मंत्री हैं।  बता दें कि शनिवार को अपने एक बयान में आठवले ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा था,मैं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नहीं हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं। मेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा लेकिन जनता परेशान है। इसे समझ सकते हैं और कीमतें कम करने का दायित्व सरकार का है।’
Union Minister Athavale, surrounded by his own statement, then apologized
केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। खासकर सोशल मीडिया पर लोगों ने आठवले के इस बयान की खूब आलोचना की। तेल की कीमतों में लगातार इजाफे के बीच अपने इस बयान को लेकर घिरे आठवले ने अब माफी मांगी है।  रविवार को अपने बयान पर माफी मांगते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘यदि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी चाहता हूं। किसी को आहत करने का मेरा इरादा नहीं था। मैं एक आम आदमी हूं जो कि मंत्री बना है। मैं आम लोगों की दिक्कतें समझ सकता हूं। मैं सरकार का हिस्सा हूं और कीमतें कम करने की मांग करता हूं।’

केंद्रीय मंत्री ने अपनी सफाई में कहा, ‘मुझसे पत्रकारों ने पूछा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, क्या मुझे इससे कोई दिक्कत है। मैंने कहा था कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि हमें चलने के लिए सरकारी गाड़ी दी जाती है। पर, लोगों को दिक्कतें हो रही हैं और कीमत कम होनी चाहिए। मैंने किसी को अपमानित करने के लिए ऐसा नहीं कहा।’

‘राज्य सरकारें भी कम करें कीमत’
बता दें कि शनिवार को आठवले ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन राज्यों को भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘अगर पेट्रोल-डीजल के भाव कम करने हैं तो राज्यों को भी इसके लिए कोशिश करनी चाहिए क्योंकि इसमें राज्य सरकार के भी टैक्स होते हैं और केंद्र के भी। इन्हें कम करने पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें घट सकती हैं।’