केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में डाला वोट, इधर बिहार में मिला बम

0
272

चुनावी डेस्क। पहले चरण में बिहार में कुल चार सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, महाराष्ट्र की सात और छत्तीसगढ़ की एक सीट पर आज मतदान हो रहा है। बिहार में मुकाबला मुख्यत: एनडीए बनाम महागठबंधन है। एनडीए में भाजपा, जदयू और लोजपा शामिल है, जबकि महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी शामिल है। छत्तीसगढ़ में मुख्यत: भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है, जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की भिड़ंत कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से है।

छत्तीसगढ़:
नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा संसदीय सीट के लिए पहले ढाई घंटे में 14 फीसदी मतदान। सुबह 9.30 बजे तक लगभग 14 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

महाराष्ट्र:
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर लोकसभा सीट के मतदान केंद्र संख्या 220 पर वोट किया। उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़ कर मतदान में भाग लेने की अपील की। वह नागपुर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद हैं और इस बार भाजपा उम्मीदवार हैं।

बिहार:
खबर है कि नवादा के रोह प्रखंड के बजवारा गांव में बूथ नम्बर 29 पर मतदान के लिए मतदाता ही नहीं पहुंचे। बजवारा और कर्मा गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क नहीं बनने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी।

बिहार के गया में 13 फीसदी, औरंगाबाद में 6.8 फीसदी जमुई में 5.87 फीसदी और नवादा में पांच फीसदी मतदान हुए हैं।

भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री प्रेम कुमार गया में साइकिल पर सवार होकर मतदान करने निकले। वहीं, गया संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी ने बाराचट्टी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 298 पर मतदान किया।

बस्तर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। मालूम हो कि नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इधर, संगीनों के साये में मतदान जारी है और लोग बड़ी संख्या में उत्साहित होकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को बस्तर की जनता से अपील की है कि वे मतदान अवश्य करें। मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है कि बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा, विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा। अपने ट्वीट में सीएम भूपेश ने कहा है, बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें।

छत्तीसगढ़:
यहां की एकमात्र लोकसभा सीट बस्तर में वोटिंग हो रही है। यहां 13.77 लाख मतदाताओं के लिए 1,878 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 798 अति संवेदनशील, नक्सल संवेदनशील 534 केंद्र, राजनीतिक संवेदनशील 232 मतदान केंद्र और 314 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

चुनाव के दौरान गया जिले के अति उग्रवाद प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र के अनरबन सलैया गांव के पास एक आईडी बम बरामद हुआ है. बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
जिसे डिफ्यूज करने की कोशिश की जा रही है।