मंदसौर के नरसिंहपुरा में होली पर अनोखी परम्परा, दहन से पहले होलिका को बहन-बेटी की तरह पूजा जाता है

0
1134

मंदसौर। राजा हिरण्य कश्यप की बहन होलिका का सभी जगह साधारण तरीके से दहन होता है, वहीं मंदसौर के नरसिंहपुरा में होली पर अनोखी परम्परा है। क्षेत्र का कुरारिया परिवार होलिका को अपनी बहन-बेटी मानता है। होलिका दहन करने से पहले परिवार वर्षो की परंपरा के अनुसार बहन-बेटी के रूप में पहले होलिका की पूजा और आरती करता है।
Unique tradition on Holi in Narsinghpura of Mandsaur, Holika is worshiped like sister-daughter before combustion

परिवार और समाज की खुशहाली की प्रार्थना की जाती है और फिर समाजजनों के साथ मिलकर साक्य गीत गाते हुए शुभ मुहुर्त में होलिका का दहन करते हैं। कुरारिया परिवार के बुजुर्गों ने बताया कि यह परंपरा पूर्वजों से विरासत में मिली है। करीब 100 साल से इसे निभाया जा रहा है।

बच्चों की रोगमुक्ति के लिए परिक्रमा

होलिका को बहन के रूप में पूजा करने के बाद जब उसका दहन होता है तब समाजजन वर्ष भर में जन्में बच्चों ( सिर्फ लड़कों) को जलती होली की परिक्रमा कराते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से वे वर्ष भर बीमार नहीं होते। इसी मान्यता के चलते समाजजन के अलावा आसपास के रहवासी भी यह परंपरा निभाने पहुंचते हैं।