लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह एक निजी होटेल में लगी आग के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित इस होटेल में लगी आग के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोग होटेल में फंसे हुए हैं।
UP: 5 people dead, 5 dead in Chhattisgarh railway station
हादसे के बाद दमकल ने आग बुझाने का काम शुरू करते हुए होटेल से कुछ लोगों को रेस्क्यू किया था, जिनमें से पांच ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित होटेल विराट इंटरनैशनल में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय होटेल के सभी कर्मचारी और यहां ठहरे पर्यटक सो रहे थे। कुछ देर बाद जब आग फैलने लगी तो होटेल के अंदर मौजूद लोगों और आसपास के इलाकों में मौजूद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हादसा एक तेज धमाके के बाद हुआ था, लेकिन जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था।
आनन-फानन में लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शुरूआती तौर पर दमकल की 4 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। कुछ देर बाद जब आग ने होटेल की दूसरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया तो फायर ब्रिगेड की कुछ अन्य गाड़ियों को भी यहां भेजा गया।
इसके बाद पुलिस और दमकल कर्मचारियों की मदद से होटेल में मौजूद लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया। इस दौरान आग के कारण बेहोश हुए कई लोगों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।