यूपी: मतदान के दौरान ईवीएम में हुई गड़बड़ी, गठबंधन ने भाजपा पर साधा निशाना

0
463

कैराना/नूरपुर। यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा समेत देश की कुल 14 सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। कैराना की सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यहां बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।
UP: The disturbances in the EVM during voting, the coalition targeted the BJP
ऐसे में पार्टियां हर एक पहलू पर बारीकी से नजर रख रही हैं। सोमवार सुबह मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं तो विपक्षी खेमे के नेता सक्रिय हो गए। कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम काम नहीं करने की खबरें आई हैं। इस पर कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है।

तबस्सुम हसन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि मुस्लिम और दलित बहुल इलाकों में खराब मशीनों को बदला नहीं जा रहा है। उन्होंने शामली, कैराना और नूरपुर में करीब 175 पोलिंग स्टेशंस पर ईवीएम और वीवीपीएटी में गड़बड़ी की शिकायत की है। आरएलडी उम्मीदवार ने कहा, ‘मुझे लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने उम्मीद भी नहीं की होगी कि रमजान में इतने लोग वोट डालने के लिए आएंगे। शुरूआत में उनकी रणनीति यही थी कि रमजान में चुनाव कराए जाएं जिससे लोग वोट डालने न आएं।’

कैराना में 312 ईवीएम मशीनें बदली गईं
उन्होंने कहा कि दलितों, मुस्लिमों और जाटों के गढ़ की कई मशीनें खराब होने की शिकायत मिली है। समाजवादी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी गोरखपुर-फूलपुर में हार का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है इसलिए वह ईवीएम से छेड़छाड़ करा रही है। उधर, चुनाव आयोग ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। शिकायतें मिलने के बाद कैराना में 312 जगह ईवीएम मशीनें बदली जा चुकी हैं।

बीजेपी उम्मीदवार मृगांका ने क्या कहा?
बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह ने कहा कि हां, ईवीएम मशीनें खराब हो रही हैं। ऐसा ब्रेकडाउन गंभीर मामला है, चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं। गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि साजिश के तहत ईवीएम में गड़बड़ी कराई गई है। जहां-जहां हमारे ज्यादा वोट है वहां ईवीएम मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं इसलिए साजिश लग रही हैं।

एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से ईवीएम-वीवीपीएटी मशीन के खराब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरें आ रही हैं, फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं।’