TIO BHOPAL
भोपाल. अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी 19 दिसंबर 2022 को ऊर्जस्विता सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है। इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश की 21 महिला विभूतियों का अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए सम्मान किया जाएगा। मध्यप्रदेश शासन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, आईएचएम भोपाल के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार सिंह, बाल आयोग के पूर्व सदस्य श्री विभांशु जोशी और आईआईएफएम के डायरेक्टर डॉ. के रविचंद्रन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती माही भजनी ने बताया कि इस वर्ष हमारी संस्था ने 11 सफल वर्ष पूरे किए हैं। हम देश-प्रदेश में अपने-अपने क्षेत्रों में सफलता का परचम फहराने वाली महिला विभूतियों का सम्मान कर रहे हैं। पिछले साल संस्था की ओर से प्रदेश की 16 महिला विभूतियों का सम्मान किया गया था। इस बार पहली बार सम्मान समारोह में प्रदेश के बाहर की महिला विभूतियों का भी सम्मान किया जा रहा है।
सोसायटी के सीईओ आईएफएस अधिकारी (सेवानिवृत्त) डॉ. एके भट्टाचार्य ने बताया कि इस बार जिन महिलाओं का चयन किया गया है, उन्होंने खेल, साहित्य, मनोरंजन, पत्रकारिता से लेकर प्रशासनिक कार्यों में उपलब्धियों के जरिये अपने लिए खास मुकाम बनाया है। हमारा प्रयास उनकी उपलब्धियों को पहचान देकर उन्हें समाज के सामने लाना है। यह अन्य महिलाओं को भी आगे आकर अपने सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
इस साल के अवार्डीः डॉ. सुचित्रा बनर्जी को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सुश्री नेहा बग्गा (राजनीति), सुश्री सौम्या तिवारी (खेल), श्रीमती शिबानी घोष (समाज सेवा), सुश्री शेफाली गुप्ता (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), श्रीमती अर्चिता पाठक (साहित्य), डॉ. अभिलाषा द्विवेदी (उच्च शिक्षा), सुश्री रश्मि गोल्या (अभिनय), डॉ. शिखा जैन (कृषि), श्रीमती सरिता राठौड़ (मोटिवेशनल स्पीकर), डॉ. अर्चना जाधवानी (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर), सुश्री मधुरिमा राजपाल (प्रिंट मीडिया), श्रीमती मेहबूब जहां मीर (शिक्षा), सुश्री एम. पूर्णिमा (बाल संरक्षण), श्रीमती मनीषा सिंह सिसौदिया (बालिका सुरक्षा), टीना (मनोरंजन), श्रीमती नीता दीप बाजपेयी (कला), डॉ. रेणु श्रीवास्तव (कम्युनिकेशन स्किल्स), श्रीमती गायत्री टेकाम (स्पेशल अवार्ड)।
माही भजनी, अध्यक्ष,
अनुनय एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी