TIO NEW DELHI
30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया। खबर सामने आने के बाद से ही फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द से जल्द रिकवर होने की दुआ कर रहे हैं। बीते दिनों उर्वशी रौतेला ने भी पोस्ट साझा कर उनके ठीक होने की दुआ की थी, जिसके बाद वो काफी में सुर्खियों थी। इसी बीच अब उर्वशी की मां मीरा रौतेल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है। मीरा के इस पोस्ट के बाद यूजर्स उन्हें तसल्ली दे रहे हैं कि उनके दामाद जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
आप सभी लोग प्रार्थना करें- मीरा
ऋषभ पंत की फोटो शेयर करते हुए मीरा रौतेला ने लिखा- ‘सोशल मीडिया की अफवाह एक तरफ और आपका स्वस्थ होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन करना दूसरी तरफ। सिद्धबली बाबा आप पर विशेष कृपा करें। आप सभी लोग भी प्रार्थना करें, गॉड ब्लेस यू ऋषभ पंत।’