अमेरिका ने ISIS चीफ अबू बकर अल बगदादी के संभावित उत्तराधिकारी को भी एयरस्ट्राइक में मार गिराया है. इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को की. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि बगदादी के नंबर एक उत्तराधिकारी को भी ढेर कर दिया गया.
इससे पहले इस बात की जानकारी संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ इस्लामिक स्टेट का मुकाबला करने वाले कुर्द नेतृत्व मिलिशिया के प्रमुख मजलूम आब्दी ने ट्विटर पर दी. अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बाद से अबू बक अल-बगदादी दुनिया का सबसे वांछित आतंकवादी था. उत्तर-पश्चिम सीरिया में अमेरिका के रात भर (शनिवार) चले विशेष अभियानों में वह मारा गया. बगदादी के मारे जाने की भी पुष्टि डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को की थी.