अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- सही नियम से हो महाभियोग की जांच, तभी करेंगे सहयोग

0
192

वाशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगाए गए महाभियोग की जांच में सहयोग करने की बात कही है, लेकिन उन्होंने निष्पक्षता और नियमसंगत जांच किए जाने की शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि वह डेमोक्रेट की अगुवाई में चल रहे महाभियोग की जांच की कार्यवाही चलाने में तभी सहयोग करेंगे, जब नियम निष्पक्ष होंगे।

यह पूछे जाने पर कि यदि सदन ने महाभियोग पर समर्थन किया तो वह क्या करेंगे, ट्रंप ने कहा कि वे संवैधानिक प्रक्रिया के तहत मुझे मेरे अधिकार देंगे और मैं जांच में सहयोग करने को तैयार हूं। इससे पहले व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा था कि डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रशासन के साथ असहयोगात्मक और असंवैधानिक प्रक्रिया अपना रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप महाभियोग की जांच में सहयोग नहीं करेंगे।

व्हाइट हाउस ने सहयोग करने से किया था मना 

इससे पहले व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप इस मामले की जांच में सहयोग नहीं करेंगे। आरोप था कि विपक्ष का यह प्रयास असंवैधानिक है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को पलटने का प्रयास किया जा रहा है। व्हाइट हाउस ने डेमोक्रेट सांसदों को इस आशय का पत्र भी भेजा था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने मीडिया से कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच पूरी तरह राजनीतिक है। डेमोक्रेट भी यह जानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ भी गलत नहीं किया है।

ग्रिशम ने कहा कि डेमोक्रेट सांसद सियासी कारणों से 2016 में हुए चुनाव के नतीजों को पलटना चाहते हैं, ताकि वह हर अमेरिकी को प्राप्त बुनियादी अधिकारों की उपेक्षा करते हुए महाभियोग की जांच कर सकें।