TIO NEW DELHI
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी फेज में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभाओं में वोट डाले जा रहे हैं। 9 बजे तक 8.5% वोटिंग हुई है। वहीं, वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और मंत्री अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटे जाने पर बवाल हो गया है। बसपा समर्थकों ने विरोध किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। कई जगहों पर EVM खराब होने की भी खबर है।
बनारस में योगी सरकार में पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी मतदान से पहले गो सेवा करने पहुंचे। बहुबली धनंजय सिंह पूजा-पाठ के बाद मतदान के लिए निकले हैं। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में वोट डाला। वहीं, बनारस की गलियों में लॉकडाउन के बाद पहली बार सन्नाटा दिख रहा है, जिसके चलते बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं
आधी सीटें संवेदनशील, क्योंकि बाहुबलियों के गढ़ में चुनाव
कई सीटों पर EVM के खराब होने की सूचना है। PM मोदी की संसदीय सीट बनारस में ही अकेले 7 बूथों से EVM खराब होने की खबरें आ रही हैं।वहीं, सातवें फेज में जिन 54 सीट पर वोटिंग चल रही है, उनमें से आधी सीटों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया हुआ है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये सीटें बाहुबलियों के गढ़ से आती हैं।
इससे पहले पीएम मोदी, सीएम योगी, सपा सुप्रीमो अखिलेश और बसपा की मुखिया मायावती ने वोटर्स से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है।
LIVE अपडेट्स
- सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है।
- आज़मगढ़ में डीआईजी अखिलेश कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
- अजगरा विधानसभा के रामसिंहपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर ईवीएम में खराबी के चलते अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।
- मऊ के बूथ नंबर 116 स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पिता की जगह बेटा मतदान कर्मी का कार्य कर रहा था। पुलिस ने शाहिद को पकड़ा।
- मऊ के बड़राव ब्लॉक के अमिला में शांतानंद स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज पर बूथ संख्या 51 पर 25 मिनट लेट से पोलिंग चालू हुआ।
- समाजवादी पार्टी ने वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की।
- वाराणसी में शिवपुर के भवानीपुर बूथ संख्या 27 पर मतदाता पर्ची न होने के कारण मतदाताओं को लौटाया जा रहा था। डीएम ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है तो आईडी प्रूफ देखकर मतदान कराएं।
- रोहनिया के बूथ संख्या 82 पर अभी तक पोलिंग स्टार्ट नहीं। पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट से कंट्रोल रूम के कर्मचारी संपर्क कर रहे हैं।
- आज़मगढ़ जिले के शिवली कॉलेज में 143 नंबर बूथ पर ईवीएम खराब,नहीं शुरू हो सका मतदान।
- वाराणसी उत्तरी विधानसभा 311 नंबर बूथ पर मशीन खराब होने की सूचना है।
- वाराणसी के जिलाधिकारी ने मोबाइल घर पर ही छोड़कर वोटिंग के लिए आने की लोगों से अपील की।
- मतदान से ठीक पहले PM मोदी और CM योगी ने सोशल मीडिया पर वोटर्स से की मतदान की अपील।