काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शनिवार को उनको निशाना बनाकर किए गए ड्रोन हमले में बाल-बाल बच गए। लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरे कुछ ड्रोन गिरे थे। अब खुद मादुरो ने कहा है कि इस हमले के पीछे पड़ोसी देश कोलंबिया और अमेरिका में मौजूद अज्ञात फाइनैंसरों का हाथ है।
Venezuelan President Maduro claims, Var and Colombia try to kill him
हमले के बाद मादुरो ने कहा, ‘यह हमला मुझे मारने के लिए किया गया था, उन्होंने आज मुझे मारने की कोशिश की।’ मादुरो ने पड़ोसी कोलंबिया और अमेरिका में मौजूद कुछ फाइनैंसरों पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं कुछ अधिकारियों ने इसके पीछे वेनेजुएला के विपक्षी पार्टी का हाथ होने की आशंका जताई है।
दूसरी तरफ कोलंबिया ने हमले के पीछे अपनी भूमिका से साफ इनकार कर दिया है। कोलंबिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर एएफपी को बताया कि मादुरो के आरोप आधारहीन हैं।
हमले में 7 सुरक्षाकर्मी घायल हुए
लाइव टीवी पर स्पीच के दौरान निकोलस के नजदीक विस्फोटक सामग्री से भरे कुछ ड्रोन गिरे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब मादुरो राजधानी कराकस में सैंकड़ो सिपाहियों के सामने स्पीच दे रहे थे। हालांकि राष्ट्रपति को किसी तरह की चोट नहीं लगी है। इस बारे में वेनेजुएला के सूचना मंत्री जॉर्ज रोड्रिग्ज ने कहा कि यह हमला मादुरो पर किया गया था। वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन 7 लोग घायल हो गए हैं।
बता दें कि जिस परेड में मादुरो स्पीच दे रहे थे वह संवैधानिक असेंबली की पहली वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी। यह एक ऐसी असेंबली मानी जाती है जो मादुरो के वफादारों से भरी पड़ी है। खस्ताहाल अर्थव्यवस्था, लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक संकट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थल हो चुके वेनेजुएला में मादुरो सत्ता संभाले हुए हैं। वेनेजुएला कुछ बड़े तेल निर्यातक देशों में से एक माना जाता है।
सैकड़ों हजारों वेनेजुएलाई नागरिक देश छोड़ कर भाग चुके हैं। देश में भोजन और दवाइयों की भयंकर कमी है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक महंगाई 10 लाख प्रतिशत तक बढ़ गई है। 55 साल के समाजवादी नेता मादरो ने साल 2013 में अपने मेंटर ह्यूगो शावेज से सत्ता का भार लिया था। इसके बाद उन्होंने कोर्ट, चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर नियंत्रण पाकर विपक्ष को एकदम किनारे कर दिया है। मादुरो को सेना का भी समर्थन हासिल है, जो सरकार में कई अहम पदों पर मौजूद है।