सेना के जवानों के लिए विक्की कौशल ने बनाई ‘रोटियां’

0
218

ईटानगर

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सैनिकों के साथ वक्त बिता रहे अभिनेता विक्की कौशल यहां तैनात जवानों के लिए बावर्ची बन गए हैं। ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक’ के अभिनेता ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसमें वह सेना के लिए रसोइयों के साथ मिलकर रोटी बना रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है, “मेरी बनाई पहली रोटी.. खुश हूं कि यह सेना के लिए है”।

 

View this post on Instagram

 

The first ever roti I made… glad it was for the army.

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

इससे पहले विक्की ने सेना के साथ की अपनी अन्य तस्वीरें साझा कर जानकारी दी थी कि उन्हें जवानों के साथ कुछ वक्त बीताने का अवसर मिला है।