नई दिल्ली। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज आरक्षण विरोधियों की तरफ से भारत बंद का अह्वान किया गया है। देश के कई राज्यों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। इस प्रदर्शन ने हिंसा का रुप ले लिया है। आरा नगर थाने में आनंदनगर इलाके में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही है।वहीं हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जाम में फंस गए। बंद समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री से बदसलूकी भी की। ये घटना हाजीपुर के शुभाई की है।
भोपाल में धारा 144
भोपाल के कमिश्नर ने भारत बंद को देखते हुए कल (मंगलवार) शहर में धारा 144 लगा दी गई है। हालांकि इस दौरान स्कूल खुले रहे और 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके बावजूद भोपाल में भारत बंद कर असर दिखाई नहीं दिया। पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर नजर रखेगा और अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान में स्कूल बंद
राजस्थान के जयपुर में भी धारा 144 लागू है और आधी रात से इंटरनेट सेवा बंद पर रोक लगा दी गई है। बंद की वजह से ज्यादातर स्कूल नहीं खुलेंगे। वहीं झालावाड़ में बंद को प्रशासन ने भ्रामक बताया है।
इंटरनेट सेवा पर रोक
उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यूपी के हापुड़ में सोमवार शाम 6 बजे से मंगलवार शाम 6 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है।