नई दिल्ली
विश्व कप में गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला खेला गया। भारत ने विंडीज को एकतरफा मुकाबले में 125 रन से मात दी और लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी ने शानदार पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 268/7 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर सिमट गई। विराट ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनाए
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप की लगातार चार पारियों में चार अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भारत की तरफ से विश्व कप में लगातार चार पारियों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड नवजोत सिंह सिद्धू (1987) और सचिन तेंदुलकर (1996 एवं 2003) के नाम था। वर्ल्ड कप में कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे कप्तान बने। विराट से पहले दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2007) और ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (2019) ने यह रिकॉर्ड कायम किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ (4/16) के आंकड़े दर्ज किए। विश्व कप वेस्टइंडीज के खिलाफ यह किसी भी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ (3/12) ने यह कारनामा किया था। उन्होंने 1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी।
महेंद्र सिंह धोनी (227 छक्के) ने अपना रिकॉर्ड बराबर होने के बाद रोहित शर्मा (225 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक छक्का लगाकर धोनी ने रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन धोनी अपनी पारी में दो छक्के लगाकर रोहित से फिर आगे निकल गए।