विराट बने सबसे तेज 20 हजारी बल्लेबाज

0
119

नई दिल्ली

विश्व कप में गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला खेला गया। भारत ने विंडीज को एकतरफा मुकाबले में 125 रन से मात दी और लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी ने शानदार पारी खेली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 268/7 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 143 रन पर सिमट गई। विराट ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बनाए 

वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारतीय टीम को 1992 के विश्व कप में में हराया था। उसके बाद भारत ने 1996, 2011, 2015 एवं 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को हराया है।