ग्वालियर-चंबल संभाग पहुंचे राहुल गांधी, मां पीतांबरा के किए दर्शन

0
664

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनो दो दिनों के ग्वालियर चंबल संभाग के चुनावी दौरे की शुरूआत दतिया में मां पीताम्बरा पीठ मंदिर दर्शन से की। यहां राहुल गांधी आधे घंटे से ज्यादा रूके और मां धूमावती के साथ ही मां पीताम्बरा की पूजा की। मां पीताम्बरा को राजसत्ता की देवी माना जाता है। इसलिए यहां बड़े सियासी चेहरे अक्सर पहुंचते हैं और इस बार तो विधानसभा चुनाव बेहद करीब हैं।
Visitors of Rahul Gandhi, mother Pitambra, arrive at Gwalior-Chambal division
ऐसे में प्रदेश की सत्ता से लंबे वक्त से बाहर कांग्रेस मां पीताम्बरा के सहारे अपनी चुनावी नैया पार कराने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी दतिया के पीताम्बारा शक्ति पीठ में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद उनकी दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में एक सभा है। सभा के बाद वे डबरा पहुंचेंगे और वहां भी रैली को संबोधित करेंगे। डबरा से शाम सवा चार बजे ग्वालियर के लिए निकलेंगे।

इससे पहले ग्वालियर एयरपोर्ट पर एमपी चुनाव अभियान समिति के अध्?क्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनकी अगवानी की। राहुल गांधी दो दिन दतिया, डबरा, ग्वालियर, श्योपुर, सबलगढ़ और जौरा में संभाएं करने के साथ ही रोड शो करेंगे।

ग्वालियर में वे माधवराव सिंधिया की समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद रोड शो होगा, जो अचलेश्वर शिव मंदिर से फूल बाग मैदान से गुजरेगा। फूल बाग मैदान पर वे आमसभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन राहुल सुबह पौने 11 बजे ग्वालियर किले स्थित गुरुद्वारे के दर्शन के लिए जाएंगे।

दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर मेला ग्राउंड पर सभा को संबोधित करेंगे। वहां से सबलगढ़ पहुचेंगे और मंडी प्रागंण में जनसभा लेंगे। सबलगढ़ से जौरा पहुंचेंगे और वहां भी सभा को संबोधित करने के बाद बस से मुरैना तक 26 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। वहां से वे रात आठ बजे ग्वालियर आएंगे और विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।