विवेक मर्डर: सरकार की चेतावनी के बाद भी यूपी पुलिस सेल्फ डिफेंस मोड में, नहीं बदला रवैया

0
348

लखनऊ। मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में सरकार की सख्त चेतावनी के बावजूद यूपी पुलिस सेल्फ डिफेंस मोड पर ही है। मनमाफिक एफआईआर लिख केस कमजोर करने का आरोप झेल रही पुलिस का रवैया रविवार को दूसरे दिन भी बदला नजर नहीं आया। जांच के लिए गठित एसआईटी ने घटना के री-कंस्ट्रक्शनके नाम पर महज खानापूर्ति की।
Vivek Murder: Even after UP government warns UP Police in self-defense mode, not changed attitude
आरोप यह भी है कि आरोपी सिपाहियों को बचाने के लिए विवेक की एक्सयूवी को बाद में बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया। आरोपी सिपाहियों के साथियों ने भी अपने अधिकारियों, मीडिया और विवेक के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ मोर्चा खोल दिया है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने भी पुलिस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

इतनी डैमेज कैसे हो गई विवेक की एक्सयूवी?
विवेक की एक्सयूवी की जो पहली तस्वीर सामने आई उसमें अंडर पास के पिलर से टकराने के बाद एक्सयूवी का बम्पर सुरक्षित था। उसमें नंबर प्लेट भी लगी थी। वहीं दूसरी तस्वीर में नंबर प्लेट गायब हो गई और बम्पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यही नहीं गाड़ी के एयर बैलून भी खुले हैं। एक्सयूवी के बाद में इतना डैमेज होने पर सवाल उठ रहे हैं।

…तो क्या पुलिसवालों ने बचने के लिए डैमेज की गाड़ी?
विवेक के भाई नीरज के अनुसार, घटना के समय गाड़ी में मौजूद सना ने बताया था कि गाड़ी काफी कम स्पीड में अंडरपास से टकराई थी। अगला हिस्सा भी मामूली रूप से डैमेज हुआ था, लेकिन पुलिस ने जब गाड़ी रिकवर की तो वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली है। इससे यही आशंका है कि पुलिस ने रश ड्राइविंग दिखाने के लिए एक्सयूवी को अंडरपास के पिलर से दोबारा भिड़ाकर डैमेज किया, ताकि कोर्ट में साबित किया जा सके कि पुलिसकर्मियों के रोकने पर विवेक गाड़ी लेकर भागे और आरोपितों को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी।