नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या दूसरा कार्यकाल मिलने जा रहा है या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सत्ता पर काबिज होंगे या फिर गैरबीजेपी, गैरकांग्रेसी सरकार बनेगी? आम चुनाव से करीब 70 दिन पहले न्यूज चैनल ने जनता के मूड को भांपने की कोशिश की है। टाइम्स नाउ-वीएमआर आॅपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को यूपी में बड़ी चुनौती मिलने वाली है। हालांकि, उसकी भरपाई पार्टी को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में होती दिख रही है।
VMR Opinion Poll: NDA, away from majority, UPA can get 150 seats
एनडीए का वोट शेयर 4.4% घटकर 38.9% हो सकता है जबकि यूपीए के वोट शेयर में 4.1% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पिछली बार 543 में से 336 सीटें जीतने वाली एनडीए को इस बार 252 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए को 147 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं, अन्य के खाते में 144 सीटें जा सकती हैं। इससे साफ है कि एनडीए बहुमत (272) से दूर रहने वाला है।
यूपी में महागठबंधन करेगा कमाल?
सीटों के लिहाज से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को महागठबंधन से बड़ी चुनौती मिलने जा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 80 में से 73 सीटें जीतते हुए दिल्ली की सत्ता हासिल की थी। हालांकि इस बार एसपी और बीएसपी के गठबंधन को सबसे ज्यादा 51 सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे की मानें तो राज्य में एनडीए को 27 सीटें ही मिलेंगी। दिलचस्प यह है कि कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी 2 सीटें ही जीतती दिख रही है।
बिहार में कौन बनेगा अगुआ?
40 सीटों वाले हिंदीभाषी राज्य में एनडीए को सबसे ज्यादा 25 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए की झोली में 15 सीटें आ सकती हैं। बिहार में जदयू के साथ बीजेपी सत्ता में है। वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया का दावा है कि बिहार में पार्टी 30 के आंकड़े को पार करेगी।
उत्तराखंड, मप्र, छत्तीसगढ़ की बात
उत्तराखंड की सभी पांच सीटें एनडीए को मिल सकती हैं। वहीं, मप्र में भले ही बीजेपी की सरकार चली गई हो पर लोकसभा चुनाव में उसे सबसे ज्यादा 23 सीटें मिल सकती हैं। राज्य की कुल 29 सीटों में से यूपीए को 6 सीटें मिलने की संभावना है। उधर, छत्तीसगढ़ में दोनों प्रमुख पार्टियों में सीधा मुकाबला है। पोल के मुताबिक एनडीए को 5 और यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं।
राजस्थान में भी चलेगा मोदी का जादू?
हाल में बीजेपी ने जिन तीन राज्यों में सत्ता गंवाई, उसमें राजस्थान भी शामिल है। आम चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन पहले की तुलना में कमतर रहेगा और उसे 25 में से 17 सीटें मिल सकती हैं। पिछली बार पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार एनडीए उससे 8 सीटें झटक सकती है। वहीं गुजरात में मोदी मैजिक जारी है। यहां की कुल 26 सीटों में से एनडीए को 24 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि 2014 के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था पर इस बार उसे 2 सीटें मिलती दिख रही है।