TIO BHOPAL
श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत द्वारा विजन ब्लड सेंटर भोपाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं दशहरा मिलन समारोह हुआ संपन्न जिसमें बड़ी संख्या में रक्तवीरो ने किया रक्तदान जो भोपाल में किसी ज़रूरतमंद को निशुल्क अवस्यकता पड़ने पर दिया जायगा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीज और उनके परिजनों को ब्लड की व्यवस्था करने में काफी परेशानी होती है और पैसे भी लगते है कई बार मरीज की ब्लड के अभाव में मृत्यु तक हो जाती है अब हर मरीज का एक परिवार भोपाल में भी है श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत साथ ही श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत जल्द लंपी वायरस की रोकथाम के लिए गाय के लिए वैक्सिनेशन अभियान शुरू करेगा जिससे गो माता की लंपि वायरस से सुरक्षा हो सके जिसमे श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के समस्त योद्धा उपस्थित रहे