मतदाता पर्ची लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष के घर पहुंचे सीएम शिवराज

0
168

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतदाता पर्ची लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद गोयल के घर पहुंचे। जहां उन्होंने गोविंद गोयल से बीजेपी प्रत्याशी भगवानदास सबनानी को वोट देने की अपील की है। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश की समृद्धि के लिए वोट मांग रहे हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ‘मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान’ चला रही है। इस अभियान के तहत बीजेपी के दिग्गज नेता वोटर्स को मतदान पर्ची बांट रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स में कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद गोयल के निवास पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हर घर जा रहे हैं। प्रदेश की समृद्धि के लिए वोट मांग रहे हैं। ताकि मध्य प्रदेश और प्रगति कर सके, पूरा मध्य प्रदेश हमारा परिवार है, गोविंद गोयल भी हमारे परिवार से हैं। वहीं कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने कहा कि अच्छा है कि हर नागरिक के पास जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मतदान में भाग लेने की अपील की है। गोविंद ने कहा कि हम भी हर घर जा रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को सुबह 10 बजे पूरे प्रदेश में एक साथ मतदाता पर्ची वितरण के महाअभियान में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बैरसिया के बूथ क्रमांक 241, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 8 स्थित मतदान केंद्र 269, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खंडवा के हरिगंज बूथ में वोटर्स को पर्ची का वितरण करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ क्रमांक 63 शास्त्री नगर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भोपाल के उत्तर विधानसभा बूथ क्रमांक 36 प्रभु नगर ईदगाह हिल्स, ज्योदिरादित्य सिंधिया ग्वालियर, डॉ वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 75 नंदीश्वर कॉलोनी, प्रहलाद सिंह पटेल नरसिंहपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 194-195 शंकराचार्य वार्ड, फग्गन सिंह कुलस्ते निवास विधानसभा के बूथ क्रमांक 53 देवरी कला में मतदाताओं को पर्ची का वितरण करेंगे। वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा के बूथ क्रमांक 362 पटेल मोहल्ला, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार शाजापुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 260 और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया विधानसभा के ग्राम नंदपुर में मतदाता पर्ची वितरण कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से अपील करेंगे।