LIVE Delhi Elections 2020 Live: 70 सीटों पर मतदान की रफ्तार धीमी, 11 बजे तक 13.92 फीसदी वोटिंग

0
235

नई दिल्ली

दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। यूपी के सीएम योगी ने भी ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वोट करें। सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। वहीं, अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी परिवार के साथ वोट डाला।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर मतदान किया। दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 7.29 फीसदी मतदान हुआ है। शहादरा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 8.00 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 5.19 फीसदी मतदान उत्तरी दिल्ली जिले में हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्माण भवन में मतदान किया। दिल्ली के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।

नागरिक उड्डयन और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
अभिनेत्री तापसी पन्नू भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं। इस दौरान उनके माता-पिता और बहन भी साथ नजर आईं।
दिल्ली में मतदान चल रहा है, शकरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने भी लाइन में लगकर अपने परिवार के साथ वोट डाला।
दिल्ली में सुबह 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है। 10 बजे तक 5.64 फीसदी मतदान हुआ है। साउथ दिल्ली जिले में अब तक सबसे ज्यादा 6.71 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 4.61 फीसदी मतदान पश्चिमी दिल्ली जिले में हुआ है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव अधिकारी की पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई है। बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में चुनाव अधिकारी की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति का नाम उमेश कुमार है। जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपुर रोड सिविल लाइन्स के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से, आज वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी।