ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक और टाइगर एक-दूसरे से फाइट करते नजर आएंगे। ट्रेलर के मुताबिक, कबीर (ऋतिक रोशन) स्पेशल एजेंट है, जो अपने ही देश के खिलाफ चला जाता है। इसके बाद कंपनी की एक अधिकारी कबीर को वापस लाने या फिर उसे खत्म करने की सलाह देती है। यह केस एजेंट खालिद (टाइगर श्रॉफ) को सौंपा जाता है, जो अतीत में कबीर का शिष्य था।
फिल्म में आशुतोष राणा भी
फिल्म में आशुतोष राणा और वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं। पिछले साल सितंबर में पिता यश चोपड़ा की बर्थ एनिवर्सरी पर आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और ऋतिक-टाइगर पहली बार साथ काम कर रहे हैं। यशराज प्रोडक्शन के साथ ऋतिक ने करीब 11 साल बाद वापसी की है। वो इससे पहले उनकी ‘धूम 2’ में दिखाई दिए थे। ‘वॉर’ 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।