नई दिल्ली
बीते कुछ दिनों की गर्मी और उमस के बाद मंगलवार को सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने लोगों को राहत दी है। हालांकि आज हफ्ते का दूसरा दिन होने के कारण और पीक आवर में बरसात होने की वजह से लोग बहुत परेशान हो रहे हैं। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव और जाम की समस्या खड़ी हो गई है।
सुबह के वक्त बारिश होने से लोगों को अपने दफ्तर, स्कूल और कॉलेज पहुंचने में भी देरी हो रही है।
दिल्ली के लिए आठ वर्षों में सबसे गर्म रहा पांच अगस्त
गौरतलब है कि मानसून दिल्ली से रूठा हुआ सा है। सामान्य से कम बारिश होने के कारण एक बार फिर से तापमान ने तेवर दिखाए। सोमवार को बीते आठ वर्षों में सर्वाधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर भी 94 फीसदी तक पहुंच गया, जिससे लोगों के पसीने छूट गए। राहत की बात यह है कि मंगलवार को हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट के आसार हैं।
गौरतलब है कि मानसून दिल्ली से रूठा हुआ सा है। सामान्य से कम बारिश होने के कारण एक बार फिर से तापमान ने तेवर दिखाए। सोमवार को बीते आठ वर्षों में सर्वाधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम आर्द्रता का स्तर भी 94 फीसदी तक पहुंच गया, जिससे लोगों के पसीने छूट गए। राहत की बात यह है कि मंगलवार को हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट के आसार हैं।