प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में हुई वेलकम पार्टी

0
1398

भोपाल। प्रीटी पेटल्स फाउंडेशन स्कूल में नन्हें-मुन्ने प्री-नर्सरी के बच्चों के लिए एक स्वागत पार्टी रखी गई। जिसमें बच्चे अपने जीवन की पहली पाठशाला में पहले ही दिन बहुत उत्सुक दिखाई दिए। स्कूल आने वाले सभी बच्चों का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया। बच्चों ने नर्सरी राइम्स पर डांस भी किया।

इसके साथ ही बच्चों को वलून्स और टॉफी भी वितरित की गई। इस अवसर पर स्कूल के सभी टीचरों ने बच्चों को अपना परिचय दिया और बच्चों से उनका परिचय भी लिया। बच्चों को नर्सरी राइम्स में एक्टिंग करके भी दिखाया। स्कूल के सभी बच्चे बहुत प्रसन्न दिखें और अगले दिन फिर आने के लिए खुशी-खुशी घर गए।