प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे पर शुक्रवार सुबह एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी का हेलिकॉप्टर शांति निकेतन समय से पहुंचा पर तब तक उनकी अगवानी के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां नहीं पहुंच सकी थीं। पीएम हेलिकॉप्टर से उतरे तो राज्य के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। पीएम ने देखा तो कुछ दूरी पर उन्हें सीएम ममता बनर्जी तेजी से आती दिखीं। प्रधानमंत्री मोदी भी उनकी तरफ आगे बढ़ गए।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee came to receive PM Modi showed correct path Kolkata
इस दौरान तेजी से आ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पीएम मोदी ने सही रास्ता दिखाया क्योंकि आगे रास्ता खराब था। उन्होंने इशारों में कहा कि आप इधर से आइए। ममता ने पहुंचते ही पीएम को शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि प्रोटोकॉल के तहत पीएम की अगवानी के लिए राज्य के सीएम और गवर्नर को मौजूद रहना पड़ता है।
पीएम के इस भाव के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। दरअसल, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली ठऊअ सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी ऐंटी-ठऊअ मोर्चा खड़ा करना चाहती हैं, जिससे 2019 में बीजेपी के विजय रथ को रोका जा सके। पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। पीएम पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। यहां पीएम के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी मंच साझा करेंगी।