जब प्रियंका ने मीडिया को देख सगाई की अंगूठी जींस के पॉकेट में छुपाई

0
720

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास की सगाई की खबरों की गूंज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हुई. अंग्रेजी वेबसाइट पीपुल डॉट कॉम के मुताबिक, प्रियंका ने 18 जुलाई को अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर निक जोनास के साथ लंदन में सगाई की और जल्द ही जोड़ी शादी करने वाली है. लेकिन प्रियंका, निक या इनके परिवार ने इस खबर की अब तक पुष्टि नहीं की है.
When Priyanka saw the media engagement ring hiding in the pocket of jeans
सगाई के बाद जब प्रियंका इंडिया आईं तो मीडिया ने उनकी अंगूठी टटोलना शुरू किया, लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा. प्रियंका अपनी सगाई के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं, इसका अंदाजा आप उनके ताजा वीडियो से लगा सकते हैं. प्रियंका अपने लेटेस्ट वीडियो में अंगूठी को अपने जीन्स के पॉकेट के अंदर छिपाती दिख रही हैं.

निक जोनास का सिंगापुर कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद प्रियंका हाल ही में इंडिया पहुंचीं. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट के बाहर क्लिक किया गया. ताजा वीडियो में एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले प्रियंका अपने हाथ से अंगूठी निकलकर, पॉकेट में रखते हुए कैमरा में कैद हुईं. पीसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाल ही में निक जोनास का सिंगापुर में शो करने पहुंचे थे और इस शो में प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास को जमकर चीयर्स किया और शो के बाद वे निक के साथ पार्टी करती भी नजर आईं. बता दें कि निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की उम्र में दस साल का अंतर है लेकिन दोनों की गजब बॉन्डिंग देखने को मिलती है.