दागदार अफसर को प्रमोशन देने बनाया डीजी का पद, आईपीएस शर्मा को आखिर मदद कौन कर रहा है

0
1281

भोपाल। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में एक चौंकाने वाला विषय चर्चा के लिए लाया गया है। प्रदेश के एक दागदार आईपीएस अधिकारी को महानिदेशक बनाने के लिए महानिदेशक के दो पद बढ़ाए जा रहे हैं। इन पदों पर मप्र पुलिस के दागदार अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को पदोन्नत किया जाना है। खास बात यह है कि शर्मा को पदोन्नति देने के लिए पिछले 10 साल से उनके खिलाफ तीन अलग-अलग एजेंसियों, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, लोकायुक्त, सीआईडी में चल रही जांचों को भी बंद करने की तैयारी है।
Who is helping the DG post, promoting the blazed officer, IPS Sharmaमप्र में पुरुषोत्तम शर्मा लंबे समय से विवादों में रहे हैं। वे पुलिस की नौकरी के अलावा अपने पारिवारिक बिजनेस बढ़ाने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। शर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों में दो मामले दर्ज हैं। एक प्रकरण सीआईडी में जांच में है। बताया जाता है कि सीआईडी में उनके खिलाफ शिकायत करने वाले मप्र पुलिस के ही आईपीएस अधिकारी महान भारत हैं। महान भारत वर्तमान में होमगार्ड के महानिदेशक हैं।

शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस विभाग में खरीदी में भारी अनियमितताएं की थीं। इसके अलावा उनके निजी पारिवारिक पेट्रोल पंप और फार्म हाउस पर पुलिस कर्मचारियों से काम कराने का भी आरोप है। शर्मा की पत्नि भी अपने पति के खिलाफ थाने में प्रताड़ना की शिकायत करा चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी मप्र पुलिस को एक मामले में शर्मा के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए थे। दरअसल उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी लापता होने पर उसके परिजनों ने सुप्रीम कोर्ट में आरोप लगाया था कि शर्मा ने उनका अपहरण किया है।

सीएस नहीं चाहते थे नए पद
सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने लगभग 8 माह पहले मप्र में पहले डीजी के दो पद बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन मु य सचिव बसंत प्रताप सिंह जानते थे कि यदि यह पद बढ़े तो पुरुषोत्तम शर्मा प्रमोट हो जाएंगे। उन्होंने इस प्रस्ताव को लंबे समय से लंबित रखा। लेकिन ऊपरी दबाव के चलते यह प्रस्ताव मंगलवार को केबिनेट में लाया जा रहा है।

क्लीन चिट….क्लीन चिट….क्लीन चिट
पुलिस मुख्यालय में इस बात को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है कि इतने गंभीर आरोपों के बाद भी शर्मा की पदोन्नति का रास्ता बनाया जा रहा है। ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त, सीआईडी उनके खिलाफ चल रही शिकायतों के संबंध में पुलिस मु यालय को कई पत्र लिखकर जानकारी मांग चुका है, लेकिन पुलिस मु यालय इन एजेंसियों को जानकारी देना तो दूर बल्कि इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि शर्मा को क्लीन चिट दी जाए ताकि उनकी पदोन्नति का रास्ता साफ हो सके।