फर्रुखाबाद
यूपी के फर्रुखाबाद में चोरी के मामले में फंसे हत्यारोपी ने गांव वालों से रंजिश के तहत गुरुवार को बेटी के जन्म दिन के बहाने 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया। कथरिया गांव के एक मकान में तहखाने में रखे गए बच्चों को मुक्त कराने पहुंची स्वाट टीम पर छत से कई फायर किए। उसने दो सिपाहियों व मुखबिरी करने वाले ग्रामीण को सामने बुलाने की मांग की। कोतवाल पहुंचे तो उन पर भी फायरिंग की और हथगोला फेंका।
कोतवाल व दीवान हथगोले की गिट्टी से जख्मी हो गए। हत्यारोपी ने पुलिस अधीक्षक और विधायक की मौजूदगी में समझाने को बढ़े ग्रामीणों पर फायर किया। ग्रामीण के पैर में गोली लगी। खबर है कि देर रात सभी बच्चों को पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया और आरोपी सुभाष को घर में घुसकर मार गिराया। इसके अलावा सुभाष की पत्नी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। सीएम योगी ने पुलिस को 10 लाख रुपए के ईनाम की घोषणा की है।
फर्रुखाबाद में लोगों की पिटाई के बाद घायल हुई सुभाष की पत्नी रूबी ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सभी 23 बच्चों को पुलिस ने 11 घंटे बाद गुरुवार देर रात मुक्त कराया था।