रेसिपी: ठंड में लें हॉट चॉकलेट का मजा

0
461

TIO

सर्दियों के मौसम में बार बार कुछ गर्म खाने का मन करता है। ऐसे में हॉट चॉकलेट मिल जाए तो क्या बात है। लेकिन ठंड में बाहर जाकर खाना भी पॉसिबल नहीं होता। इसलिए हम आपको बता रहे हैं हॉट चॉकलेट बनाने की रेसिपी, जिससे आप इसे आसानी से अपने घर में बना सकते हैं।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:

  • दूध – 150 मि.ली
  • कोको पाउडर – 10 ग्राम
  • चॉकलेट सॉस – 100 ग्राम
  • वनिला एसेंस – कुछ बूंदे
  • चॉकलेट चिप्स – गार्निश के लिए
  • क्रीम – गार्निश के लिए

इस तरह बनाएं हॉट चॉकलेट:
सबसे पहले बाउल में दूध और कोको पाउडर धीमी आंच पर पकने दें। अब इसमें चॉकलेट सॉस मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं। जब दूध पक जाए तो इसे 1 गिलास में डालें और फिर उसमें वनिला एसेंस की बूंदे डालें। अब इसे चॉकलेट चिप्स या क्रीम से गार्निश करें। लीजिए आपकी हॉट चॉकलेट बनकर तैयार है। अब आप इसका मजा लें।