TIO BHOPAL
भोपाल। श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के सदस्य हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहता है। इस मानव कल्याण कार्य में सिविल लाइन हॉस्पिटल भोपाल बी पोजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। आष्टा तहसील ग्राम परवा गोसाईं की बुजर्ग महिला को उनका घुटनों का आॅपरेशन होना था जेसे है श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के सदस्यों को पता चला तुरंत रक्तवीर देवजी राजपूत एवं राजेश सिंह राजपूत हॉस्पिटल पहुंचे और रक्तदान देवजी राजपूत जी ने किया।
संजय राजपूत ने बताया कि अभी तक श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत 200 से भी अधिक रक्तदान अलग-अलग राज्यों में कर चुका है, जिसमें मधयप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा , दिल्ली आदि जगह श्री राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन भारत के योद्धा निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं। नरेश rajput (मेवाड़ा ) ने बताया कि यह संगठन हमेशा से लोगों की सेवा करता आया है और करता रहेगा।