भोपाल। पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश से आज चुनावी रेस को और रफ्तार देने वाले हैं। पीएम और बीजेपी अध्यक्ष एमपी बीजेपी इकाई द्वारा आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बीजेपी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक समागम होगा, जहां 12 लाख कार्यकर्ता जुटेंगे।
Worker Maha Kumbha: PM Modi and Shah will inaugurate MP in Bhopal today
एक तरह से यह बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रचार की आधिकारिक शुरूआत है। इस कार्यक्रम में 100 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान जताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तंबू आदि की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में इतने बड़े पैमाने पर कार्यकतार्ओं की जुटाने की कोशिश के तहत भोपाल के सबसे बड़े मैदान जंबूरी में इसका आयोजन किया जा रहा है।
12 लाख कार्यकर्ता जुटाने के लिए यह है गणित
वैसे तो बीजेपी ने 12 लाख कार्यकर्ताओं की जुटान का दावा किय है लेकिन यह इतन आसान नहीं है। आयोजन समिति से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि पार्टी ने हर बूथ से 20 कार्यकतार्ओं को लाने का लक्ष्य रखा है। एमपी में कुल 65341 बूथ हैं। इस हिसाब से देखें तो 12 लाख का आंकड़ा दिखता नजर आ रहा है।
कार्यकतार्ओं के लिए चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
महाकुंभ में कार्यकर्ताओं को लाने के लिए बसों की व्यवस्था के साथ-साथ विशेष ट्रेनें भी चलवाने का प्रबंध किया गया है। रेलवे की तैयारियों का जायजा खुद रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भोपाल पहुंचकर लिया। इस महाकुंभ की वजह से रेलवे ने 25 सितंबर को होने वाली अपनी भर्ती परीक्षा भी रद्द कर दी है।