30 मई 2019 से शुरू होगा विश्वकप, 15 अप्रैल को होगी टीम इंडिया की घोषणा

0
385
  • नंबर चार का खिलाड़ी अब तक तय नहीं
    भारत 5 जून को खेलेगा अपना पहला मैच
    दक्षिण अफ्रीका से होगा पहला मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। विश्व कप 2019 का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 30 मई से इंग्लैंड-वेल्स में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम की घोषणा 15 अप्रैल को होगी। बीसीसीआई ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पांच सदस्यीय चयन समिति मुंबई हेडक्वार्टर्स में बैठकर टीम चुनेगी।

विराट कोहली की अगुवाई वाली यह टीम फिलहाल इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन में व्यस्त हैं। सूत्रों की माने तो कढछ और विश्व कप के बीच महज एक हफ्ते का फासला है, जिसे देखते हुए कई अहम भारतीय खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग के दूसरे दौर के मुकाबलों से खुद को अलग रख सकते हैं।

विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम लगभग तय है। सिर्फ कुछ पायदान पर संदेह की स्थिति है। टीम मैनेजमेंट और खुद कप्तान विराट कोहली कई बार इस बात को खुले मंच से कह चुके हैं। नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को अब तक एक योग्य बल्लेबाज नहीं मिल पाया है। हालांकि कढछ 2019 का प्रदर्शन विश्व कप स्क्वॉड को प्रभावित नहीं करेगा यह बात भी कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।
विश्व कप के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रत्येक टीम को 23 अप्रैल से पहले अपना तय स्क्वॉड भेजना है। टीमों को अगर अपनी 15 सदस्यीय टीम में किसी प्रकार का बदलाव करना है तो टूनार्मेंट की शुरूआत से एक सप्ताह पहले ही इस बारे में बताना होगा। इसके बाद आईसीसी की इवेंट तकनीकी समिति इन बदलावों को स्वीकृति देती है तभी ये परिवर्तन हो सकेंगे।