कोर्टयार्ड बाय मैरियट में वल्र्ड आफ स्मूदीज

0
628

भोपाल। कोर्टयार्ड बाय मैरियट स्थित एक्लेयर-द लाउंज में पूरे जून महीने तक चलने वाला वल्र्ड आॅफ स्मूदीज फेस्टीवल आरंभ होगा। इस दौरान स्वाद और सेहत से भरे फ्रूट व वेजीटेबल से बनने वाली अनेक देशों की लोकप्रिय व स्वादिष्ट स्मूदीज मेहमानों को दिनभर सर्व की जाएंगी। लिक्विड ड्रिंक, स्नैक्स व मील के रूप में जिन प्रमुख देशों की मीठी, नमकीन व अन्य स्वादों की स्मूदीज यहां चखने को मिलेंगी उनमें भारत सहित चीन, इंग्लैंड, जापान, मेक्सिको तथा मलेशिया आदि शामिल हैं।
World of Smoothies in Courtyard by Marriott

मानसून के महीने में शुरू होने जा रहे इस फूड फेस्ट के बारे में होटल के मिक्सोलाॅजिस्ट आलोक ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते पूरे विश्व में स्मूदीज का चलन बढ़ रहा है। हेल्थ कांशस फूड लवर्स न्यूट्रीशंस से भरपूर स्मूदीज का सेवन अपनी पाचनशक्ति को बढ़ाने, एनर्जी को बनाये रखने, इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने व त्वचा के ग्लो को बरकरार रखने के लिए करते हैं।

आलोक ने बताया कि वल्र्ड आफ स्मूदीज में आम, लीची, किवी, सेब, अवाकेडो, पपीता, केला व बेरी सहित अनेकों फलों को शहद, दही, दूध, चीज्, पीनट बटर, चाॅकलेट, वेनिला आइस्क्रीम व ओट कुकीज आदि के मिश्रण से तैयार तरह-तरह की स्मूदीज को सर्व किया जायेगा।