सहारनपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को योगी सरकार ने करारा झटका दिया है। यूपी सरकार ने केजरीवाल की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उन्होंने सहारनपुर जाकर भीम आर्मी चीफ से मिलने की इजाजत मांगी थी। बता दें भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण इन दिनों सहारनपुर की जेल में बंद है।
Yogi government given Kejriwal’s permission to meet Jharkhand, Bhim Army
सहारनपुर के डीएम ने अरविंद केजरीवाल की मांग को ठुकराते हुए उन्हें रावण से मिलने की इजाजत नहीं दी है। इस संबंध में डीएम ने अपने पत्र में कहा है कि कानून- व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधीक्षक जिला जेल और एसएससपी दोनों ने ही केजरीवाल के दौरे पर आपत्ति जताई थी।
प्रशासन की तरफ से जारी आम आदमी पार्टी (आप) को जारी पत्र के मुताबिक जेल अधीक्षक ने कहा है कि जेल नियमों के तहत कोई राजनेता जेल में किसी कैदी से नहीं मिल सकता है। जेल प्रशासन ने कहा है कि इस मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें भी हो सकती हैं जो बाद में केजरीवाल मीडिया के सामने रख सकते हैं।
उधर, एसएसपी ने कहा है कि सहारनपुर में फिलहाल जातीय तनाव जारी हैं और ऐसे में आजाद से मिलने के लिए केजरीवाल को अनुमति देना उचित नहीं होगा। एसएसपी ने आशंका जताई है कि यह मुलाकात खुद आजाद के लिए मुश्किलें पैदा कर देगी। एएसपी ने भी माना है कि केजरीवाल और आजाद की मुलाकात राजपूत और दलित समुदाय के बीच तनाव को बढ़ा सकती है।
जेल का माहौल हो सकता है खराब
प्रशासन ने कहा है कि जेल में आजाद से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता में केजरीवाल विवादित मुद्दों पर बोल सकते हैं। इससे दो समुदायों में तनाव बढ़ सकता है। इतना ही नहीं अगर जेल में किसी कैदी से केजरीवाल मिलते हैं तो इसका विपरीत प्रभाव कैदियों पर पड़ेगा और इससे जेल का माहौल भी खराब होगा। डीएम ने कहा है कि मुलाकात के बाद भीम आर्मी और आम आदमी पार्टी की तरफ से नारेबाजी भी हो सकती है जिससे तनाव बढ़ने की आशंका है। ऐसे में उन्हें अनुमति नहीं दी जा सकती।