आप नेत्री ने सरनेम की अफवाहों से हुर्इं परेशान तो हटाया मालेर्ना शब्द

0
334

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी और उम्मीदवार आतिशी मालेर्ना ने अपने नाम से मालेर्ना शब्द हटा दिया है। उनके करीबियों के मुताबिक इस तरह की अफवाहें फैल रही थी कि आतिशी विदेशी हैं या ईसाई हैं, जिससे लोगों के बीच काम की चर्चा न होकर इस पर ही चर्चा फोकस होने की आशंका थी। इस वजह से आतिशी ने यह फैसला लिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अपना सेकंड नेम मालेर्ना हटाने का फैसला खुद आतिशी का है।
You have removed the word of the surname from Netanyu
आतिशी के करीबियों का कहना है कि जब से आतिशी को पार्टी ने ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया तब से बीजेपी के लोगों की तरफ से यह अफवाह उड़ाई जाने लगी कि आतिशी मालेर्ना विदेशी हैं। आतिशी की कोशिश है कि क्षेत्र में विकास कामों पर बात हो, एजुकेशन पर बात हो और आम आदमी पार्टी सरकार के कामकाज पर बात हो। लेकिन जब इस तरह की अफवाहें उड़ने लगीं तो लोगों के बीच चर्चा मालेर्ना शब्द पर ज्यादा फोकस होने लगी। इसलिए आतिशी ने यह फैसला लिया।

आतिशी के करीबियों का कहना है कि मालेर्ना आतिशी का सरनेम नहीं है यह एक तरह से उनका सेकंड नेम है जो उनके लेफ्टिस्ट पैरंट्स ने उन्हें मार्क्स और लेनिन शब्द जोड़कर दिया। आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम त्रिपता वाही है। क्या नाम चेंज कर आम आदमी पार्टी भी जाति और धर्म की राजनीति नहीं कर रही?

इस सवाल पर आप के एक नेता ने कहा कि आतिशी का सरनेम सिंह है जिसे आतिशी ने कभी इस्तेमाल नहीं किया। अगर जाति-धर्म की राजनीति करनी होती तो आतिशी अपना सरनेम सिंह लगाती। लेकिन उन्होंने कभी लोगों के बीच जाकर यह नहीं कहा है कि वह पंजाबी राजपूत हैं या वह सिंह हैं इसलिए उनका साथ दें। वह हमेशा एजुकेशन फील्ड में हुए काम की बात करती हैं।